घटना

ट्रेन से गिरकर युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

Spread the love

द जनमित्र डेस्क

बुधवार सुबह दानापुर जा रही पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। हादसा रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुआ जब ट्रेन प्लेटफॉर्म छोड़कर आगे बढ़ रही थी।

मृतक की पहचान ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मलहोत्रा के 28 वर्षीय पुत्र धनराज कुमार के रूप में हुई है। धनराज रोजाना की तरह मजदूरी करने दानापुर जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेन में भारी भीड़ होने के कारण धनराज दरवाजे के पास खड़े थे। रघुनाथपुर स्टेशन के समीप अचानक उनका पैर फिसला और वे चलती ट्रेन से नीचे जा गिरे। गिरते ही उनके सिर व शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

साथी यात्रियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दोपहर करीब 11 बजे धनराज ने दम तोड़ दिया।

धनराज अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे। पिता धर्मेंद्र बीमारी से ग्रस्त हैं और घर में मां व दो छोटी बहनें हैं। कमाई का एकमात्र सहारा खोने से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। गहरे सदमे और भावुकता में उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने परिजनों की लिखित सहमति के बाद शव उन्हें सौंप दिया। शाम तक शव गांव पहुंचा जहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ अंतिम संस्कार में शामिल हुई।

ग्रामीणों में रोष है कि रघुनाथपुर सहित आसपास के छोटे स्टेशनों पर ट्रेनों में हमेशा भारी भीड़ रहती है, लेकिन न तो पर्याप्त दरवाजे बंद होते हैं और न ही रेलवे पुलिस या जीआरपी की कोई खास निगरानी रहती है। लोगों ने रेल प्रशासन से मांग की है कि लोकल पैसेंजर ट्रेनों में भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि आगे ऐसी दर्दनाक घटनाएं न हों।

Comment here