द जनमित्र फैक्ट चेक
सोशल मीडिया पर पिछले कुछ घंटों से से एक वीडियो वायरल हो रहा है। बहुत से यूजर इसे बिहार काबता रहे हैं। कोई इसे कटिहार, तो कोई बेगूसराय में हुई घटना के तौर पर शेयर कर रहा है। हालांकि किसी भी जगह से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
ज्ब हमारी टीम ने इस वीडियो को रिवर्स गूगल इमेज सर्च किया तो पाया कि यह वीडियो बिहार का नहीं है। असल में यह वीडियो भारत का भी नहीं है। ईरान एक्सीडेंट नाम के एक इंस्टाग्रम हैंडल से इसे सात दिनों पहले पोस्ट किया गया था।
हालांकि यह वीडियो ईरान का भी नहीं है। धुंधले से दिख रहे इस वीडियो में कुछ वाहन के रजिस्ट्रेशन प्लेट नजर आते हैं। हालांकि वह पूरी तरह स्पष्ट नहीं दिखते लेकिन इन रजिस्ट्रेशन नंबर के फॉर्मेट को देखकर यह प्रतीत हो जाता है कि यह वीडियो ब्राजील के किसी शहर में हुई घटना का है।
इंस्टाग्राम के इस पोस्ट पर भी कुछ लोगों के ब्राजीलियन भाषा में आए कमेंट इस बात की तरफ़ इशारा करते हैं। सच जो भी हो, इतना तो साफ़ है कि यह वीडियो भारत का नहीं है।
हमारी रिसर्च में इस वायरल वीडियो को भ्रामक की कैटेगरी में डाला गया है।
Comment here