द जनमित्र | शशि
बक्सर शहर के लिए एक बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार के अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT) के तहत शहर में सीवरेज नेटवर्क परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर 255.88 करोड़ रुपये की लागत आएगी। सांसद सुधाकर सिंह ने इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि इससे बक्सर के 28 वार्डों में 14,750 घरों को आधुनिक सीवरेज सुविधा से जोड़ा जाएगा। अब शहरवासियों को शौच और नाली निकासी की बेहतर व्यवस्था मिलेगी, जो उनकी जिंदगी को और आसान बनाएगी।
क्या-क्या होगा इस परियोजना में?
– 112 किलोमीटर लंबा सीवरेज नेटवर्क बिछाया जाएगा।
– दो मध्यवर्ती पंपिंग स्टेशन बनेंगे।
– 1.075 किलोमीटर राइजिंग मेन का निर्माण होगा।
इन सुविधाओं के साथ शहर की जलजमाव और गंदगी की पुरानी समस्या से छुटकारा मिलेगा। बक्सर अब स्वच्छता और स्वास्थ्य के मामले में एक नया मुकाम हासिल करेगा।
कब शुरू होगा काम?
यह परियोजना केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयासों से पूरी होगी। नगर परिषद की मानें तो वह जल्द ही काम शुरू करने की तैयारी में है। काम की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए एक निगरानी तंत्र भी बनाया जाएगा। स्थानीय लोग इस परियोजना को लेकर खासे उत्साहित हैं।
बक्सर के लिए क्यों खास है ये परियोजना?
परियोजना के पूरा होने पर बक्सर न सिर्फ स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनेगा, बल्कि शहर का स्वास्थ्य, स्वच्छता और समग्र विकास भी नए आयाम छुएगा। यह बक्सर के लिए एक ऐसी सौगात है, जो इसे आधुनिक और बेहतर शहर की राह पर ले जाएगी।
Comment here