अपराधग्राउंड रिपोर्ट

चन्द्रदीप हत्या कांड में परिवार के सबसे नजदीकी का हाथ…

Spread the love

मेरा पड़ोसी मुझे मार डालेंगे प्लीज मेरा मदद कीजिये यह शब्द उस चन्द्रदीप साह की है जिसका दो महीने पहले शादी हुई थी.कहा जा रहा था कि पति पत्नी के नोक झोंक में पहुँचे पड़ोसियों ने उसकी ऐसी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के 72 घण्टे बाद मृत युवक का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

द जनमित्र | डेस्क

बक्सरः जिले के नावनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानपुर गांव का रहने वाला 25 वर्षीय मृत युवक चन्द्रदीप साह का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मौत से पहले युवक ने पड़ोसियों द्वारा उसकी हत्या कर देने की आशंका जाहिर करते हुए यह वीडियो खुद से बनाया है जिसके बाद उसकी ग्यारह अगस्त को हत्या कर दी गई, हत्या से पहले का यह वीडियो हत्या के 72 घंटे बाद सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

दो महीने पहले ही हुई थी शादी

मिली जानकारी के अनुसार नावानगर थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव का रहने वाला युवक चंद्रदीप साह का दो महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद किसी बात को लेकर पत्नी से नोक झोक शुरू हुआ जिसमें ग्यारह अगस्त को बीच बचाव करने आए पड़ोसियों ने युवक की ऐसी पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई, इस घटना के बाद जहां पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है वही पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पत्नी के मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था कि उससे पहले ही उसकी मांग सूनी हो गई.

मौत के 72 घण्टे बाद वायरल हुआ वीडियो

हत्या के 72 घंटे बाद उस युवक का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो हत्या से पहले युवक ने बनाया था जिसमे पड़ोसियो से बचाने का गुहार लगा रहा है जिसकी शुक्रवार को हत्या कर दी गई, मृत युवक के मां ने पड़ोस में रहने वाले 9 लोगो पर एफआईआर दर्ज कराया है.

युवक की हत्या में है सबसे करीबी का हाथ, साजिश कर बनाया गया है वीडियो

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से अनुसंधान किया जा रहा है. हत्या के पीछे सोची समझी साजिश के तहत परिवार के सबसे नजदीकी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दो मुख्य शातिर को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. मामले में पुलिस को गुमराह करने की एक बड़ी कोशिश की बात सामने आ रही है.

Comment here