धर्मावती नदी के गहरे पानी में डूबे 60 वर्षीय पशुपालक की 18 घण्टे बाद राजपुर के तिवाय में नदी से बरामद हुआ शव. सोमवार को राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव के पास धर्मावती नदी में पशु को धोने के दौरान नदी के तेज धारा में बह गया था किसान.
द जनमित्र | डेस्क
बक्सरः 60 वर्षीय पशुपालक का शव 18 घण्टे बाद राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव के समीप से धर्मावती नदी से बरामद किया गया है जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. सोमवार के शाम नदी में अपने दुधारू पशुओं को धोने के दौरान खरिका गांव के रहने वाले 60 वर्षीय किसान रामसिंघासन सिंह नदी के तेज धारा में बह गए थे.
देर रात तक नदी में चलाया गया था तलाशी अभियान
60 वर्षीय पशुपालक की धर्मावती नदी के तेज धार में बह जाने की सूचना मिलते ही एक साथ दर्जनों ग्रामीण नदी में देर रात तक पशुपालक की तलाश करते रहे लेकिन सफलता नही मिली. आज घटना स्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर नदी में एक शव को देख लोगो ने राजपुर थाने को सूचना दी जिसके बाद घटना स्थल पर पहुचे पुलिसकर्मियो ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही पशुपालक के घर में कल से ही कोहराम मचा हुआ है. परिजनों और रिश्तेदारों के चीत्कार से पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
क्या कहते है अधिकारी
शव मिलने की पुष्टि करते हुए राजपुर थाना प्रभारी राजेश मालाकार ने बताया कि सोमवार को पशुपालक नदी में अपने पशुओं को नहला रहे थे उसी दौरान वह नदी के तेज धारा में बह गए. देर रात तक तलाशी अभियान जारी था लेकिन सफलता नही मिली थी. आज तिवाय गांव के समीप नदी से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
Comment here