द जनमित्र डेस्क
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में रविवार देर रात आपसी विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया। शादी समारोह में भोज कर लौट रहे 25 वर्षीय युवक शिवम यादव पर गांव के ही तीन-चार युवकों ने देसी कट्टे से गोली चला दी। गोली उसके कंधे के पास लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल आरा के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।

घटना की जानकारी के मुताबिक, शिवम यादव पुराना भोजपुर गांव के ही योगेंद्र यादव का बेटा है। रविवार रात वह गांव में ही एक बारात में शामिल होकर भोज कर घर लौट रहा था। रास्ते में उसकी मुलाकात गांव के तीन-चार युवकों से हो गई। छोटी-मोटी बात पर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया। आरोपियों में से एक ने कमर से पिस्टल निकालकर शिवम पर फायरिंग कर दी। गोली सीधे उसके कंधे पर जा लगी, और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक पर सवार हो फरार हो गए।
शिवम ने इलाज के दौरान पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह बक्सर के एक निजी अस्पताल में अपने भांजे के जन्म के सिलसिले में करीब 50 हजार रुपये लेकर निकला था। घर से महज 200 मीटर दूर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और पैसे छीनने की कोशिश की। विरोध पर एक आरोपी ने पिस्टल तानकर गोली मार दी। हालांकि, प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि सभी आरोपी उसी गांव के निवासी हैं, और घटना पुरानी आपसी रंजिश व वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ी हुई है। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने कहा, “पीड़ित ने नाम बताए हैं। यह शादी के भोज से लौटते हुए हुआ विवाद लगता है, जिसमें पुरानी दुश्मनी भड़क गई। वास्तविक कारण गिरफ्तारी के बाद ही स्पष्ट होगा।”
घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने शोर मचाया, जिसके बाद शिवम को तत्काल आरा के अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में गांव व आसपास के इलाकों में छापेमारी तेज कर दी है।
इस घटना ने पुराना भोजपुर गांव में दहशत और तनाव का आलम पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्व लगातार माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। एक स्थानीय निवासी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “गांव में अवैध हथियारों की आसानी से उपलब्धता अपराध को बढ़ावा दे रही है। प्रशासन को सख्ती बरतनी चाहिए।”
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कानून-व्यवस्था से छेड़छाड़ करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी। इस घटना ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में अवैध असलाहों की समस्या को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर शांति बहाल करने की मांग की है। मामला अभी जांच के दायरे में है, और आगे की अपडेट के लिए नजर बनी हुई है।

Comment here