द जनमित्र | शशि
मंगलवार को बक्सर में युवा कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि और पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों की याद में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस नेक पहल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय ने किया, जिसमें युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज सेवा का जज्बा दिखाया.
शिविर में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व बक्सर विधानसभा प्रभारी पंकज उपाध्याय ने भी रक्तदान किया. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “रक्तदान सिर्फ एक जान बचाने का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है. राजीव गांधी जी के आधुनिक भारत के सपने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है. आज हम उन्हें और पहलगाम के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं.” उन्होंने आतंकवाद को मानवता पर हमला बताते हुए देशवासियों से एकजुटता की अपील की.
रक्तदाताओं में आलोक पासवान, राकेश तिवारी, धीरज मिश्रा, अमित राजीव चौबे और सुभाष राय जैसे कार्यकर्ता शामिल रहे, जिन्होंने मानव सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई. कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गांधी और शहीदों के चित्रों पर पुष्पांजलि और दो मिनट के मौन से हुई. देशभक्ति गीतों ने माहौल को और भावुक बना दिया.
लक्ष्मण उपाध्याय ने कहा, “युवाओं को सिर्फ राजनीति तक सीमित नहीं रहना चाहिए. समाज सेवा ही हमारे नायकों को सच्ची श्रद्धांजलि है.” उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के वादे किए.
कार्यक्रम के अंत में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए. युवा कांग्रेस की जिला इकाई के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा, जिसने न केवल श्रद्धांजलि दी, बल्कि समाज के प्रति युवाओं की जिम्मेदारी को भी रेखांकित किया.
Comment here