घटना

बक्सर रेलवे स्टेशनः लोको पायलट की सतर्कता से मानसिक रूप से बीमार युवक की जान बची

Spread the love

द जनमित्र डेस्क

रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होने से बाल-बाल बच गया। वास्को-द-गामा से पटना जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12741) के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचने से ठीक पहले एक युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर कूद गया और ट्रेन के सामने खड़ा हो गया। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रेन तेजी से स्टेशन की ओर आ रही थी, तभी युवक ट्रैक के बीचोंबीच खड़ा हो गया।

प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक यात्री ने युवक को ट्रैक से हटाने की कोशिश की और उसे खींचने लगा, लेकिन युवक ने उसे धक्का देकर दूर कर दिया। ट्रेन बेहद करीब पहुंच चुकी थी। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए लोको पायलट ने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाया और समय रहते ट्रेन को रोक दिया। इससे युवक की जान बच गई और बड़ा हादसा टल गया।

ट्रेन रुकते ही लोको पायलट इंजन से उतरे और भागने की कोशिश कर रहे युवक को दौड़कर पकड़ लिया। उन्होंने वॉकी-टॉकी से कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। इस वजह से ट्रेन सुबह 8:11 से 8:19 बजे तक करीब आठ मिनट स्टेशन पर खड़ी रही।

सूचना मिलते ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की टीम मौके पर पहुंची और युवक से पूछताछ की। आरपीएफ प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि जांच में युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त पाया गया। टीम ने उसके परिजनों को सूचित किया।

युवक के पिता अमोद मिस्त्री और भाई जितेंद्र कुमार एवं अमरदीप कुमार स्टेशन पहुंचे। परिजनों ने बताया कि युवक खगड़िया जिले का रहने वाला है। कुछ महीने पहले वह दिल्ली मजदूरी करने गया था, जहां उसकी मानसिक हालत बिगड़ने लगी। वह घर लौट रहा था।

आरपीएफ ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद स्टेशन पर कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल रहा। यात्रियों ने लोको पायलट की सतर्कता और सूझबूझ की जमकर तारीफ की। रेलवे अधिकारियों ने भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की बात कही।

यह घटना रेलवे ट्रैक पर मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों के खतरे को एक बार फिर उजागर करती है। रेलवे प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि ऐसे किसी व्यक्ति को देखें तो तुरंत सूचना दें।

Comment here