द जनमित्र डेस्क
बक्सर के नई बाजार, मठिया मोड़ पर 24 जुलाई की रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। एक युवक, राजू कुमार, की गोली मारकर हत्या कर दी गई। नगर थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के पिता बीरबल यादव के बयान पर 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसमें चार नामजद और दस अज्ञात हैं। अब तक तीन आरोपी—राहुल कुमार, गुड्डू कुमार और पिंटू कुमार— को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि एक नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया। हत्या में इस्तेमाल हथियार की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
जांच से पता चला कि राजू अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। इसी दौरान गुड्डू की पिस्टल लेकर राहुल लहराने लगा। अचानक ट्रिगर दबने से गोली चली, जो सीधे राजू के सीने में लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए, लेकिन मुख्य आरोपी बाद में थाने पहुंचा और उसने पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने राजू को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश भर दिया। 25 जुलाई की सुबह गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने चौसा-बक्सर स्टेट हाइवे को बांस और लकड़ियों से जाम कर दिया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं; कई स्कूल बसें भी फंस गईं। भीड़ के उपद्रव को नियंत्रित करने की कोशिश में पुलिस और प्रशासन नाकाम रहे। इसके चलते बक्सर सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ जाम और उपद्रव के लिए अलग से एफआईआर दर्ज की।
नगर अपर थानाध्यक्ष रमण रावत ने बताया कि हत्या और सड़क जाम, दोनों मामलों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। पुलिस हथियार की बरामदगी और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है, और लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Comment here