ग्राउंड रिपोर्टस्थानीय

मंदिर से चोरी हुई करोड़ों की चंदन लकड़ी गंगा नदी से बरामद

Spread the love

द जनमित्र डेस्क

नाथ बाबा मंदिर परिसर से सफेद चंदन के दो विशाल पेड़ों की चोरी की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। नगर थाना पुलिस ने गंगा नदी के अंदर छिपाकर रखी गई कीमती चंदन की लकड़ी को बरामद कर लिया है। चोरी के मात्र छह दिन बाद हुई इस सफल बरामदगी से पुलिस और प्रशासन दोनों को बड़ी राहत मिली है।

यह मामला 22 दिसंबर की रात का है, जब अज्ञात चोरों ने मंदिर परिसर में लगे दो बेशकीमती सफेद चंदन के पेड़ों को काटकर ले गए थे। घटना की गंभीरता इसलिए भी बढ़ गई थी क्योंकि चोर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) के सरकारी आवास परिसर से होकर मंदिर में घुसे थे। इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे और पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई थी।

चोरी की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस पर मामले को शीघ्र सुलझाने का भारी दबाव था। पुलिस ने तकनीकी जांच के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर मुखबिरों से सूचनाएं जुटानी शुरू कीं। इसी क्रम में एक महत्वपूर्ण सुराग मिला कि चोरों ने लकड़ी को जमीन पर नहीं, बल्कि पानी में छिपाया है।

गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यमुना घाट के पास गंगा नदी में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया। नदी के अंदर डुबोकर रखी गई दोनों चंदन की लकड़ियों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। लंबे समय तक पानी में रहने के बावजूद लकड़ियां पूरी तरह सुरक्षित पाई गईं।

पुलिस के प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, बरामद चंदन की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक है। इस बरामदगी को पुलिस महकमे में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, खासकर तब जब लगातार चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे। इससे पुलिस का मनोबल काफी बढ़ा है।

एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया, “यमुना घाट से चंदन की लकड़ी बरामद कर ली गई है। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई के बाद अब चोरों के पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे। मंदिर की धार्मिक आस्था से जुड़ी इस घटना में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

चंदन के ये पेड़ नाथ बाबा मंदिर की पहचान और श्रद्धालुओं की आस्था से गहराई से जुड़े हुए थे। चोरी के बाद श्रद्धालुओं में व्यापक नाराजगी और सुरक्षा को लेकर चिंता थी। अब बरामदगी के बाद लोगों में भरोसा लौटा है। सामाजिक कार्यकर्ता ओमजी यादव ने इसे पुलिस और प्रशासन की बड़ी सफलता करार दिया है।

फिलहाल पुलिस ने बरामद चंदन को सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। सूत्रों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस चंदन चोरी कांड से जुड़े पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो जाएगा।

Comment here