द जनमित्र | शशि
बिहार के बक्सर जिले में चौसा-बक्सर मार्ग पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में चालक सहित सात महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारा मोड़ और यादव मोड़ के बीच आईटीआई केंद्र के पास हुई। घायलों को तुरंत चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से तीन महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव से एक परिवार की महिलाएं उत्तर प्रदेश के गहमर स्थित कामाख्या मंदिर दर्शन के लिए जा रही थीं। चौसा से यादव मोड़ की ओर जा रहे ई-रिक्शा को आईटीआई केंद्र के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इससे बचने के प्रयास में ई-रिक्शा चालक असंतुलित हो गया और वाहन सड़क पर पलट गया। हादसे में सवार सभी यात्री घायल हो गए।
घटना स्थल पर मौजूद चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. मनोज कुमार यादव और काजू मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए एम्बुलेंस बुलाई और घायलों को चौसा सीएचसी पहुंचाया। घायलों में हकीमपुर निवासी अनिल राय की 55 वर्षीय पत्नी पूनम देवी, अरविंद राय की 50 वर्षीय पत्नी उषा देवी, अजय राय की 40 वर्षीय पत्नी कंचन देवी, उपेंद्र राय की 60 वर्षीय पत्नी श्रद्धा देवी, रामजी राय की 10 वर्षीय पुत्री आस्था कुमारी, ई-रिक्शा चालक विनय खरवार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं।
चौसा सीएचसी के चिकित्सक डॉ. मणिपाल ने बताया, “पूनम देवी, उषा देवी और कंचन देवी की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया है।” हादसे की खबर फैलते ही अस्पताल में परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभू भगत ने कहा, “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम अस्पताल पहुंची और घायलों से जानकारी ली। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।” इस दुर्घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता को उजागर किया है। पुलिस ने चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Comment here