स्थानीय

रोटरी क्लब बक्सर का परिवारिक मिलन समारोह संपन्न

Spread the love

द जनमित्र डेस्क

रोटरी क्लब बक्सर द्वारा आयोजित परिवारिक मिलन समारोह एक यादगार और ऐतिहासिक घटना साबित हुआ। कोरांटाडीह में आयोजित इस शानदार कार्यक्रम में लगभग 300 लोगों ने शिरकत की और इसे परिवारिक संगम की संज्ञा दी गई। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यों और डोनेशन की खुलकर सराहना हुई, साथ ही क्लब द्वारा निरंतर आयोजित स्वास्थ्य शिविरों एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा भी की गई।

पटना और वाराणसी से विशेष रूप से आए रोटेरियन मित्रों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया, जिसने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामय बना दिया।

कार्यक्रम की सफलता के पीछे क्लब के अध्यक्ष डॉ. दिलशाद आलम, सचिव साहिल भाई, प्रोजेक्ट चेयर कृष्णानंद और राजेश केसरी की अगुवाई सराहनीय रही। इनके साथ सतेंद्र, दीपू भाई, बबली तथा रोटरेक्ट सदस्यों सुजीत बाबू, सूरज, राज, प्रीतम, आशीष, सोनू, अनूप, राहुल और प्रिंस बाबू का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

डॉ. सीएम सिंह और टीएन चौबे सर का सहयोग भी प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम में प्रदीप जायसवाल, दूसरे प्रदीप जी, अंताक्षरी के हीरो विनय, रोहतासवी निर्मल कुमार, आशीष, सौरभ, मनोज, दीपक अग्रवाल, प्रभुनाथ जी सहित क्लब के सभी रोटेरियन उपस्थित रहे।

समारोह में भविष्य के सामाजिक कार्यों पर विशेष चर्चा हुई। वृक्षारोपण, कम्बल वितरण, नारी शक्ति सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर गहन विमर्श किया गया। सदस्यों ने संकल्प लिया कि रोटरी क्लब बक्सर आगे भी ऐसे कार्यक्रमों को अनवरत जारी रखेगा।

क्लब ने अब तक कई सराहनीय कार्य किए हैं, जिनमें आचार्य नरेंद्र देव स्कूल में कार्यक्रम, बड़े पैमाने पर पेड़ लगाना, गरीबों को ठेला वितरण और लड़कियों को साइकिल प्रदान करना जैसे सफल आयोजन शामिल हैं। इन सभी प्रयासों ने क्लब को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई प्रदान की है।

यह परिवारिक मिलन समारोह न केवल सदस्यों के बीच एकजुटता का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की दिशा में एक मजबूत संदेश भी लेकर आया।

Comment here