ग्राउंड रिपोर्टछानबीनराजनीतिस्थानीय

बक्सर के पी पी रोड में इंद्रधनुष ने किया कंबल वितरण

Spread the love

द जनमित्र । विमल यादव। 9431092766

आज महान विभूतियों भारत रत्न मदन मोहन मालवीय जी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी राजगोपालाचारी जी के जयंती और क्रिसमस डे के अवसर पर बक्सर पीपी रोड स्थित प्रोपराइटर इंद्रधनुष ने सुबह 9:00 बजे से लगभग 11:00 तक गरीब एवं असहाय के बीच कंबल वितरण का प्रोग्राम की शुरुआत की.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि राज प्रदेश महासचिव (पंचायती प्रकोष्ठ) जनता दल यू0 और समाजसेवी अजय पांडे ,राम किनकर उपाध्याय, अनिल चौरसिया ,संजय,अजय सहित कई लोग मौजूद रहे . वही रवि राज का कहना है कि इस तरह के काम करने से हमको एक अलग तरह की खुशी मिलती है कि ऐसे लोगों के मैं काम आऊ ये मेरा सौभाग्य है

Comment here