द जनमित्र | शशि
बिहार के बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र में मनपा पुल के निकट नहर से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। शनिवार सुबह खेतों की ओर जा रहे किसानों ने पानी में तैरता शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान भोजपुर जिले के अगियांव गांव निवासी 50 वर्षीय एतवारु मुसहर के रूप में हुई है। पुलिस को शक है कि पुल से गिरने के कारण उनकी मौत हुई, जबकि परिवार ने देर रात अंधेरे में पैदल लौटते समय हादसे की आशंका जताई है।

मौके पर पहुंची मुरार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जांच में शव पर हल्की चोटें मिली हैं, जो गिरने के दौरान लगी होने का अनुमान है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के आसपास रात के समय घना अंधेरा छाया रहता है, जिससे राहगीरों को खतरा बना रहता है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दो दिन पहले बिहिया गए थे मृतक, रात में ही लौट पड़े
मृतक के बेटे सुनील मुसहर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके पिता दो दिन पहले बिहिया में किसी लड़की को देखने गए थे। वहां का काम निपटाने के बाद वे उसी रात गांव की ओर लौट पड़े। सुनील ने आशंका जताई कि मुख्य सड़क पर देर रात वाहन न मिलने के कारण पिता पैदल ही चल रहे होंगे। मनपा पुल के पास नहर से भरे गड्ढे और खराब दृश्यता के चलते वे फिसलकर गिर गए, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। “पापा हमेशा सतर्क रहते थे, लेकिन उस रात अंधेरा इतना घना था कि कुछ दिख ही नहीं रहा होगा,” सुनील ने भावुक होकर कहा।
पुलिस जांच में जुटी, स्थानीयों ने की लाइट लगाने की मांग
मुरार थाना प्रभारी नेहा कुमारी ने बताया, “हम पूरे मामले की गहन जांच कर रहे हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। फिलहाल यह हादसा लग रहा है, लेकिन किसी संदिग्ध परिस्थिति की आशंका को नकारा नहीं जा सकता।” उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पूरी होने तक कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुल के आसपास स्ट्रीट लाइटें लगाने की जोरदार मांग की है। एक ग्रामीण ने कहा, “हर साल ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। प्रशासन को अब जागना चाहिए, वरना और जिंदगियां दांव पर लगेंगी।” जिला प्रशासन से संपर्क करने पर कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा उपायों पर विचार करने का भरोसा जताया है।
यह घटना बक्सर-भोजपुर सीमावर्ती इलाके में सड़क सुरक्षा की लापरवाही को उजागर करती है, जहां अंधेरे और खराब इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण छोटे-मोटे हादसे आम हैं। आगे की अपडेट के लिए बने रहें।

Comment here