द जनमित्र डेस्क
बिहार में शराबबंदी को चकमा देने की एक और कोशिश नाकाम हो गई। गुरुवार को आरा-सासाराम मुख्य मार्ग स्थित वीर कुंवर सिंह चेक पोस्ट पर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने 60 से 70 लाख रुपए कीमत की अवैध विदेशी शराब से भरा एक 16 चक्का ट्रक पकड़ा। ट्रक में बेहद शातिराना तरीके से लोहे का गुप्त बॉक्स बनाकर शराब छिपाई गई थी।

गुप्त सूचना के आधार पर चली इस कार्रवाई में कुल 699 पेटियां विदेशी शराब बरामद की गईं, जिनकी कुल मात्रा 6,165 लीटर है। ट्रक के ऊपरी हिस्से में खाद की बोरियां लदी हुई थीं, जिससे पूरा वाहन खाद ले जा रहे ट्रक जैसा लग रहा था। लेकिन जब टीम ने गहन तलाशी ली तो खाद की बोरियों के नीचे लोहे का बना एक बड़ा सीक्रेट चैंबर मिला, जिसमें महंगे ब्रांड की शराब भरी हुई थी।
#### बरामद शराब का ब्योरा
– रॉयल चैलेंज (750 एमएल) – 200 पेटी
– रॉयल चैलेंज (350 एमएल) – 50 पेटी
– रॉयल ग्रीन (180 एमएल) – 350 पेटी
– रॉयल ग्रीन (750 एमएल) – 99 पेटी
उत्पाद विभाग के अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया, “यह हरियाणा से बिहार शराब तस्करी का एक संगठित गिरोह का मामला लगता है। तस्करों ने ट्रक को इस तरह तैयार किया था कि सामान्य जांच में कुछ संदेह न हो। लेकिन हमारी टीम की सतर्कता से यह बड़ी खेप पकड़ी गई।”
पुलिस ने ट्रक चालक गौरव कुमार (उम्र 28 वर्ष, निवासी उड़ा, मतलौदा, पानीपत, हरियाणा) और खलासी मोहित कुमार (उम्र 24 वर्ष, निवासी नयाबास, रोहतक, हरियाणा) को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्हें केवल यह बताया गया था कि ट्रक में खाद लदी है और उन्हें बिहार के किसी निर्धारित स्थान तक पहुंचाना है। असल मालिकों के बारे में वे कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि ट्रक को बिहार में खाली करने के बाद शराब को छोटे वाहनों से अलग-अलग जिलों में सप्लाई किया जाना था। मामले की गहन जांच जारी है और मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए दोनों आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश से लगातार अवैध शराब की तस्करी होती रही है। विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि ऐसी सघन कार्रवाइयों से तस्करों के नेटवर्क को भारी नुकसान पहुंच रहा है।

Comment here