द जनमित्र डेस्क
बक्सर जिले के ग्राम पंचायत महदह में जन सुराज पार्टी ने “बिहार बदलाव सभा” का आयोजन किया। इस जनसभा में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और जन सुराज के पाँच प्रमुख संकल्पों से परिचित हुए। मुख्य अतिथि और सहाबाद चुनाव अभियान समिति के संयोजक तथागत हर्ष वर्धन ने अपने प्रभावशाली संबोधन में बिहार की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय है बिहार अपनी दशा और दिशा बदले।
उन्होंने बताया कि बीते दशकों में परंपरागत राजनीतिक दलों ने सत्ता के लालच में जाति और धर्म के नाम पर बिहार की जनता को बांटा है। हर्ष वर्धन ने स्पष्ट किया कि जन सुराज सत्ता का नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन है। पार्टी का लक्ष्य है बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण, किसानों की आय दोगुनी करना, बुजुर्गों को सम्मानजनक पेंशन और सबसे अहम, पलायन की पीड़ा से बिहार को मुक्ति दिलाना। उनका संकल्प है कि बिहार का आत्मसम्मान और गौरव पुनः स्थापित हो और एक सुंदर, पारदर्शी, जनहितकारी शासन व्यवस्था लागू हो।
सभा में सहाबाद युवा प्रभारी बजरंगी मिश्रा, अनुमंडल महिला अध्यक्ष रीना शर्मा, अनिशा, आनंद प्रकाश मिश्रा, श्रीमान राय, छोटू पांडे सहित कई वक्ताओं ने जन सुराज के विजन को विस्तार से रखा। कार्यक्रम प्रभारी अभिषेक सांकृत ने कहा कि बिहार को आज वैकल्पिक राजनीति की जरूरत है और जन सुराज इस परिवर्तन की शुरुआत कर चुका है। सभा का संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता अजय मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में बंटी सिंह (सरपंच), राजू सिंह, पुष्पा देवी, निशा देवी, सुमन देवी, चुन्नू सिंह, अरुण कुशवाहा, जयनाथ यादव, अमित पांडे, दिलीप सिंह, मंजू देवी, पिंटू सिंह, सतेंद्र पासवान, कुसुम देवी, आनंद पासवान, उपेंद्र श्रीवास्तव, करुणानिधि दुबे, आशा देवी, चितरंजन कुमार, धर्मेंद्र राजभर सहित सैकड़ों ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और जन सुराज की मुहिम को अपना समर्थन दिया।
Comment here