द जनमित्र । बक्सर
शादी-विवाह को लेकर हर किसी के अपने अपने अलग-अलग शौक होते हैं। इसी की बानगी आज ब्रह्मपुर पंचायत में देखने को मिली। जब कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवा गांव में दूल्हा अपनी दूल्हन को लेने के लिए हाथी-घोड़े से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर से पहुँचा जहाँ हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह विवाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
गाँव वालों से मिली जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर नगर पंचायत निवासी संजय महतो के पुत्र अमित कुमार की शादी कृष्णाब्रह्म थाना के सोवा गांव निवासी शिवाजी सिंह की पुत्री सोनी कुमारी से तय तारीख 1 मार्च को होना है। अमित ने अपने शौक को पूरा करने के लिए लगभग 14 लाख रुपया खर्च कर हेलीकॉप्टर मंगाया गया था। और बारात हेलीकॉप्टर से शनिवार की शाम ब्रह्मपुर हाई स्कूल के मैदान से उड़कर सोवा गांव पहुंची। इसके लिए जिला प्रशासन की अनुमति के बाद हाई स्कूल के मैदान में हेलीपैड भी बनाया गया था।
वहीं सोवा गांव में जहां बारात पहुंची वहां भी हेलीपैड का निर्माण किया गया था। हेलीकॉप्टर से दूल्हे की बारात को देखने के लिए मैदान में ग्रामीणों की भीड़ भी जुटी हुई थी। दूल्हा अमित कुमार मुंबई में व्यवसाय करता है जबकि पिता का गांव पर रोजगार है।
Comment here