अपराध

पिपराढ़ गांव में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक को मौत के घाट उतारने की कोशिश

Spread the love

द जनमित्र डेस्क

बक्सर जिले के बगेनगोल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराढ़ गांव में रविवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव के ही एक युवक ने देव प्रकाश गोंड (उम्र करीब 28 वर्ष) पर घर के ठीक पास अचानक ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली देव प्रकाश की गर्दन में लगी और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

ग्रामीणों ने गोली की आवाज सुनते ही दौड़कर मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल देव प्रकाश को तुरंत रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉ. सौरभ राय ने बताया कि गोली अभी भी गर्दन में फंसी हुई है और मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बेहतर इलाज के लिए उन्हें तुरंत पटना या किसी हायर सेंटर रेफर किया गया है।

सूचना मिलते ही बगेनगोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। सदर अस्पताल में टाउन थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बगेनगोल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।

ग्रामीणों के अनुसार आरोपी और घायल देव प्रकाश एक-दूसरे को पहले से जानते थे और दोनों के बीच पुराना विवाद चल रहा था। हालांकि गोलीबारी की तत्कालिक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोग पुराने विवादों को लेकर अब खुलकर बोलने से भी कतरा रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपी जल्द कानून के शिकंजे में होगा।

Comment here