द जनमित्र डेस्क
आरा-बक्सर फोरलेन पर शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया। धरहरा और ढकाईच गांव के बीच एक ट्रक आगे चल रहे बालू लदे ट्रेलर से जोरदार टक्कर मार बैठा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक केबिन में फंस गया।
घायल चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है। गंभीर हालत में उन्हें तत्काल सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पटना के शक्ति धर्म कांटा, बाईपास रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर से खाली कार्टून के बंडल लादकर वाराणसी के नकेन (राजातालाब) स्थित वैष्णो इंजीनियरिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की ओर जा रहा था। घने कोहरे में दृश्यता बेहद कम होने के कारण चालक को आगे चल रहे बालू लदे ट्रेलर का पता नहीं चल सका और तेज रफ्तार में टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थाना पुलिस और पीएनसी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से निकाला गया और एंबुलेंस के जरिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पीएनसी टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया।
मुख्य कारण घना कोहरा : थानाध्यक्ष
कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और अत्यधिक कम दृश्यता पाया गया है। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है तथा फरार ट्रेलर चालक की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
हादसे के बाद मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कोहरे के मौसम में फोरलेन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और भारी वाहनों की गति पर सख्त नियंत्रण लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि लगातार बढ़ते कोहरे में ऐसे हादसे आम हो रहे हैं, जिन्हें रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
यह हादसा सर्दियों में कोहरे के कारण सड़क सुरक्षा की गंभीर चुनौतियों को एक बार फिर उजागर करता है। पुलिस ने चालकों से अपील की है कि कोहरे में कम गति से वाहन चलाएं और सतर्क रहें।


Comment here