द जनमित्र डेस्क
दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा टल गया, जब बक्सर के समीप टूड़ीगंज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत एक्सप्रेस के इंजन ने अचानक धोखा दे दिया। तकनीकी खराबी के चलते अप मेन लाइन पर करीब डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का संचालन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे पूरे रूट पर अफरा-तफरी मच गई और हजारों यात्रियों को लंबा इंतजार और परेशानी झेलनी पड़ी।

घटना शाम चार बजकर 10 मिनट की है, जब 15293 अमृत भारत एक्सप्रेस टूड़ीगंज स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के इंजन में अचानक गंभीर तकनीकी खराबी उजागर हो गई, जिसके कारण गाड़ी बीच रास्ते में ही रुक गई। अप लाइन पर खड़ी होने के कारण उसके पीछे दौड़ रही सभी ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोकना पड़ा। रेल प्रशासन ने तुरंत इंजीनियरिंग और तकनीकी टीम को मौके पर रवाना किया, लेकिन जांच में पाया गया कि इंजन को तत्काल ठीक करना संभव नहीं। अधिकारियों ने वैकल्पिक इंजन बुलाने का फैसला लिया, जो लगभग एक घंटा 25 मिनट बाद शाम पांच बजकर 35 मिनट पर पहुंचा। नए इंजन से ट्रेन को रवाना करने के बाद धीरे-धीरे संचालन सामान्य होने लगा।
इस व्यवधान ने पूरे दानापुर-डीडीयू रेलखंड को प्रभावित किया। कई प्रमुख ट्रेनें घंटों लेट हो गईं, जिनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर एक्सप्रेस, पटना-डीडीयू पैसेंजर, जनसाधारण एक्सप्रेस, बेंगलुरु स्पेशल, विभूति एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस और मगध एक्सप्रेस शामिल हैं। सभी गाड़ियों को स्टेशनों पर रोककर रखा गया, जिससे यात्रियों में गुस्सा और बेचैनी फैल गई। सबसे ज्यादा प्रभावित अमृत भारत एक्सप्रेस रही, जो सामान्यतः दोपहर तीन बजे बक्सर पहुंच जाती है, लेकिन इंजन फेल होने से यह चार घंटे की देरी से शाम सात बजे वहां पहुंची।
रेल अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इंजन की खराबी पूरी तरह तकनीकी थी और इसे सफलतापूर्वक ठीक कर लिया गया है। देर शाम तक सभी प्रभावित ट्रेनों को क्रमवार रवाना कर दिया गया, तथा रेल संचालन पूरी तरह बहाल हो गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तकनीकी जांच और रखरखाव पर विशेष ध्यान देंगे। यात्रियों की सुविधा हमारी प्राथमिकता है।”
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे की रखरखाव व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यात्री संगठनों ने मांग की है कि ऐसी खराबियों के लिए त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को और मजबूत किया जाए। फिलहाल, रेल प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

Comment here