सेहत

स्वास्थ्य मेले में ग्रामीणों को मुफ्त जांच व परामर्श

Spread the love

द जनमित्र डेस्क

हरनाथपुर पंचायत के दल्लूपुर ग्राम में आज स्वास्थ्य सेवाओं का एक बड़ा उत्सव सा माहौल नजर आया। डनोन कंपनी के सीएसआर फंड के सहयोग से डॉक्टर फॉर यू (डीएफवाई) और जिला स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त पहल पर आयोजित इस समुदाय स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों ग्रामीणों ने लाभ उठाया। मुफ्त जांच, परामर्श और दवाओं के वितरण के साथ-साथ सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी ने ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी।

मेले का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सोनम मौर्या ने किया, जिन्होंने बताया कि यह आयोजन निवारक स्वास्थ्य देखभाल को मजबूत करने और समुदाय को सरकारी सेवाओं से जोड़ने का एक प्रभावी माध्यम है। एएनएम कविता कुमारी और संगीता कुमारी के नेतृत्व में डीएफवाई के प्रतिनिधि अंजनी मिश्रा तथा आशा फैसिलिटेटर बिंदु देवी, कान्ति देवी, राधिका देवी, आशा देवी, सरोज देवी, बसंती देवी और सेविका उमा देवी ने पूरे मेले का संयोजन संभाला। इस टीम ने ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की, जिससे मेला बेहद सफल रहा।

स्वास्थ्य मेले में प्रसव पूर्व एवं पश्चात जांच, उच्च जोखिम वाले प्रसवों की स्क्रीनिंग, रक्त जांच, रक्तचाप मापन, मधुमेह परीक्षण सहित सामान्य स्वास्थ्य जांच का दौर चला। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न बीमारियों पर निःशुल्क परामर्श दिया और स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। इसके अलावा, सरकार की प्रमुख योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत और मातृ-शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों के लाभों पर जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। मेला स्थल पर मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया, जिससे दूर-दराज के ग्रामीणों को तत्काल राहत मिली।

यह मेला केवल स्वास्थ्य विभाग तक सीमित नहीं रहा। महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों की भागीदारी ने इसे बहुआयामी बनाया। गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, नवविवाहित दंपतियों और किशोरियों को विशेष ध्यान दिया गया। समुदाय के पुरुषों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया, जहां पोषण, स्वच्छता और मानसिक स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।

डीएफवाई के अंजनी मिश्रा ने कहा, “ऐसे मेले ग्रामीण स्वास्थ्य को सशक्त बनाने का सशक्त माध्यम हैं। हमारा लक्ष्य है कि हर परिवार तक आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचें।” स्वास्थ्य अधिकारी सोनम मौर्या ने जोड़ा कि भविष्य में ऐसे आयोजनों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि बीमारियों का प्रकोप पहले ही रोका जा सके।

Comment here