द जनमित्र डेस्क
जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिला गांव में एक गर्भवती महिला की कथित रूप से अवैध नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका के परिजनों ने गांव की आशा कार्यकर्ता और एक निजी क्लिनिक पर गंभीर लापरवाही तथा धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान मठिला गांव निवासी राजेश कानू की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, 1 जनवरी 2026 की सुबह करीब चार बजे उषा देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। सूचना पर गांव की आशा कार्यकर्ता जानकी देवी उनके घर पहुंचीं और जांच के बाद महिला को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

हालांकि, पीड़ित परिवार का आरोप है कि आशा कार्यकर्ता जानकी देवी ने निजी स्वार्थ के चलते उषा देवी को अनुमंडल अस्पताल की बजाय डुमरांव ट्रेनिंग स्कूल के पास एक गली में स्थित कथित लेडीज डॉक्टर के निजी क्लिनिक में भर्ती करा दिया। परिजनों का कहना है कि उन्हें यह नहीं बताया गया कि यह क्लिनिक निजी और कथित तौर पर अवैध है।
परिवार ने आगे आरोप लगाया कि क्लिनिक में मौजूद व्यक्ति कोई योग्य डॉक्टर नहीं था। बिना किसी वैध प्रक्रिया के उषा देवी को एक कमरे में बंद कर इलाज शुरू कर दिया गया। इलाज के दौरान कमरे से उषा देवी की चीखें-पुकार सुनाई दे रही थीं, लेकिन आशा कार्यकर्ता और कथित डॉक्टर ने परिजनों को अंदर जाने नहीं दिया।
काफी देर बाद दोपहर करीब 2:30 बजे उषा देवी को कमरे से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। स्थिति बिगड़ने पर एंबुलेंस बुलाकर उन्हें बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद परिजन क्लिनिक पहुंचे और डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंचने से पहले ही कथित महिला डॉक्टर क्लिनिक में ताला लगाकर फरार हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़ित परिवार ने बताया कि अंतिम संस्कार में व्यस्तता के कारण वे तुरंत शिकायत नहीं दर्ज करा सके, लेकिन अब दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस घटना से क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम, फर्जी डॉक्टरों और आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर व्यापक आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


Comment here