द जनमित्र | शशि






नीतीश पर कटाक्ष करते हुए सुधाकर सिंह ने सवाल उठाया, “20 साल से सत्ता में बैठे नीतीश कुमार को अब जाकर जनता की याद क्यों आई? जब सत्ता फिसलती दिख रही है, तभी राहत के वादे क्यों?” उन्होंने नीतीश के हालिया बयान ‘लोग पहले कपड़े नहीं पहनते थे’ पर तंज कसते हुए कहा, “मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लगता। संविधान कहता है कि चुनाव लड़ने वाला मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।” उन्होंने बताया कि उनके साथी दिनेश कुमार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर नीतीश की मेडिकल जांच की मांग की है।
महाभारत का जिक्र छेड़ते हुए सांसद ने कहा, “जैसे द्रौपदी के चीरहरण के वक्त लोग चुप थे, वैसे ही आज नीतीश के बयानों पर कोई साथ नहीं दे रहा।”
किसानों के मुद्दों पर फोकस
चौपाल में सुधाकर सिंह ने चौसा थर्मल पावर प्लांट से प्रभावित किसानों की समस्याओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण, वॉटर पाइपलाइन मुआवजे, और रेलवे कॉरिडोर जैसे मुद्दों पर काम हुआ है, और बाकी समस्याओं को भी जल्द सुलझाने की कोशिश जारी है। किसानों ने अपनी परेशानियां साझा कीं, जिन्हें सांसद ने सरकार तक मजबूती से उठाने का भरोसा दिलाया।
Comment here