राजनीति

राजद किसान प्रकोष्ठ का गठन, सांसद ने नीतीश सरकार पर की तीखी टिप्पणी

Spread the love

द जनमित्र | शशि

राजद के बक्सर कार्यालय में बबलू यादव को किसान प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष बनने पर जोरदार स्वागत हुआ। जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह और अन्य नेताओं ने माला पहनाकर बबलू का अभिनंदन किया। नेताओं का कहना था कि बबलू की नई जिम्मेदारी से पार्टी और किसान संगठन को नई ताकत मिलेगी। स्वागत समारोह में निर्मला कुशवाहा, संतोष भारती, धनपति चौधरी, सतेंद्र आजाद, अखिलेश यादव समेत कई कार्यकर्ताओं ने RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, और सांसद सुधाकर सिंह के प्रति आभार जताया।

उधर बक्सर के बनारपुर गांव में आयोजित किसान चौपाल में सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। अपनी बेबाक शैली में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) हमेशा से गरीबों, मजदूरों और किसानों का सच्चा हितैषी रहा है। उन्होंने दावा किया कि RJD के संघर्ष का ही नतीजा है कि बिहार में 125 यूनिट मुफ्त बिजली और पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1,100 रुपये करने की घोषणा हुई।

नीतीश पर कटाक्ष करते हुए सुधाकर सिंह ने सवाल उठाया, “20 साल से सत्ता में बैठे नीतीश कुमार को अब जाकर जनता की याद क्यों आई? जब सत्ता फिसलती दिख रही है, तभी राहत के वादे क्यों?” उन्होंने नीतीश के हालिया बयान ‘लोग पहले कपड़े नहीं पहनते थे’ पर तंज कसते हुए कहा, “मुख्यमंत्री का मानसिक संतुलन ठीक नहीं लगता। संविधान कहता है कि चुनाव लड़ने वाला मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।” उन्होंने बताया कि उनके साथी दिनेश कुमार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर नीतीश की मेडिकल जांच की मांग की है।

महाभारत का जिक्र छेड़ते हुए सांसद ने कहा, “जैसे द्रौपदी के चीरहरण के वक्त लोग चुप थे, वैसे ही आज नीतीश के बयानों पर कोई साथ नहीं दे रहा।”

किसानों के मुद्दों पर फोकस
चौपाल में सुधाकर सिंह ने चौसा थर्मल पावर प्लांट से प्रभावित किसानों की समस्याओं पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण, वॉटर पाइपलाइन मुआवजे, और रेलवे कॉरिडोर जैसे मुद्दों पर काम हुआ है, और बाकी समस्याओं को भी जल्द सुलझाने की कोशिश जारी है। किसानों ने अपनी परेशानियां साझा कीं, जिन्हें सांसद ने सरकार तक मजबूती से उठाने का भरोसा दिलाया।


Comment here