अपराध

नाथ मंदिर परिसर से दो बेशकीमती चंदन के पेड़ चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Spread the love

द जनमित्र डेस्क

प्रसिद्ध नाथ मंदिर परिसर से दो बेशकीमती चंदन के पेड़ चोरी हो जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह मंदिर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के सरकारी आवास से सटा हुआ है, जिससे प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। चोरी हुए पेड़ मलयागिरी प्रजाति के हैं, जो लगभग 50 साल पुराने और करीब 25 फीट लंबे बताए जा रहे हैं।

नाथ मंदिर का नाथ संप्रदाय से गहरा संबंध है, जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद जुड़े हैं। योगी आदित्यनाथ इस मंदिर में दर्शन करने आ चुके हैं। मलयागिरी चंदन अपनी उच्च गुणवत्ता और औषधीय गुणों के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहद मूल्यवान माना जाता है, लिहाजा पुलिस को संगठित तस्करी की आशंका है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चोरों ने एसडीओ के अवकाश पर बाहर होने का फायदा उठाया। एसडीओ आवास की पिछली दीवार पर चोरों के घुसने के स्पष्ट निशान मिले हैं। पुलिस को संदेह है कि वारदात से पहले चोरों ने इलाके की अच्छी तरह रेकी की थी। घटनास्थल से एसडीओ आवास की एक रोप-सीढ़ी बरामद हुई है, जिसके सहारे चोर दीवार फांदकर मंदिर परिसर में घुसे और पेड़ काटकर ले गए।

इस घटना पर नाथ अखाड़े से जुड़े लोगों और स्थानीय श्रद्धालुओं में जबरदस्त रोष है। उनका कहना है कि इतने भारी-भरकम और कीमती पेड़ों की चोरी स्थानीय पुलिस व प्रशासन की घोर लापरवाही को उजागर करती है। यदि मंदिर परिसर में नियमित निगरानी होती, तो ऐसी वारदात नहीं हो पाती।

सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची, जो वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की छानबीन कर रही है, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और चंदन तस्करी के संभावित नेटवर्क की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं। साथ ही, जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इस चोरी में किसी अंदरूनी व्यक्ति की मिलीभगत तो नहीं है।

Comment here