द जनमित्र | शशि
राजकीय अम्बेडकर महिला छात्रावास के चारों ओर बाउंड्री न बनाए जाने के विरोध में बहुजन समाज और संविधान पसंद लोगों ने किला मैदान से कल्याण विभाग तक आक्रोश मार्च निकाला। इस मार्च का संचालन सुरेश आजाद ने किया, जबकि अध्यक्षता पृथ्वी राज ने की। जैसे ही मार्च शुरू हुआ, गूंजते नारों ने न केवल छात्र कल्याण पदाधिकारियों का ध्यान खींचा, बल्कि छात्रावास की उत्तर दिशा में बाउंड्री निर्माण की मांग को भी मजबूती से प्रशासन के सामने रखा। नारों से माहौल गरम हो उठा।
कल्याण विभाग पहुंचने पर एक सभा का आयोजन हुआ, जिसका संचालन भीम आर्मी के जिला प्रभारी जितेंद्र ने किया और अध्यक्षता छात्र राजद के पूर्व लोकसभा प्रभारी विश्व यादव ने की। सभा में उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से अपनी बात रखी। पृथ्वी राज ने जोर देकर कहा कि बहुजन समाज अपनी बेटियों के मान-सम्मान से कोई समझौता नहीं करेगा। सुरेश आजाद ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन उनकी मांगों को अनसुना करता है, तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। जितेंद्र ने भीम आर्मी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने होंगे, वरना आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी सड़कों पर उतरेंगी। विश्व यादव, अखिलेश यादव, नंदन यादव, पप्पू आजाद, क्षितिज केसरी, लकी जायसवाल सहित अन्य लोगों ने भी अपनी बात रखी।
सभा के बाद आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष पप्पू आजाद ने एडीएम को मांग पत्र सौंपा, जिसमें कोइरीपुरवा छात्रावास के उत्तर में 15-20 फीट की बाउंड्री, महिला गार्ड की नियुक्ति, और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई व मूर्ति के सामने सीसीटीवी लगाने की मांग शामिल थी। एडीएम ने आश्वासन दिया कि इन मांगों पर काम होगा और एक कमेटी गठित की जाएगी।
Comment here