अपराध

नया बाजार में पार्टी के दौरान गोलीबारी, एक की मौत, सड़क जाम

Spread the love

द जनमित्र डेस्क

गुरुवार की रात नगर थाना क्षेत्र के नया बाजार मठिया मोड़ पर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पार्टी में अचानक गोलीबारी हो गई। हुआ यूं कि चार दोस्त आपस में पार्टी कर रहे थे, लेकिन बात इतनी बिगड़ गई कि एक ने गुस्से में आकर अपने ही साथी पर देशी कट्टा तान दिया। गोली चलते ही राजू यादव, जो वार्ड नंबर तीन के बीरबल सिंह का बेटा था, वहीं ढेर हो गया।

सुबह होते ही गुस्साए परिजनों ने मठिया मोड़ पर सड़क जाम कर दी। उनका गुस्सा पुलिस पर था, जो उनके मुताबिक शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही थी। साथ ही, वे आरोपियों के एनकाउंटर की मांग कर रहे थे। सूत्रों की मानें तो यह खूनी खेल किसी प्रेम प्रसंग की वजह से हुआ।

गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने फौरन हरकत में आते हुए चारों युवकों को हिरासत में ले लिया, जिसमें मुख्य आरोपी भी शामिल है। एसडीपीओ गौरव पांडेय ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल हुआ देशी कट्टा कहां से आया, इसका पता चल गया है। हथियार सप्लाई करने वाले को भी पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है। हथियार को पास में ही कहीं छिपाया गया बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

इस बीच, मठिया मोड़ पर गुस्साए लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। उनका कहना था कि पुलिस ने शव ले जाने के बाद कोई सूचना नहीं दी और शव अभी तक नहीं मिला। हालात काबू में करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा चुका है और पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

Comment here