ग्राउंड रिपोर्ट

नवानगर में CM नीतीश कुमार का दौरा: पेप्सिको व एथेनॉल प्लांट का निरीक्षण

Spread the love

द जनमित्र | शशि

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को बक्सर जिले के नवानगर पहुंचे और तेजी से विकसित हो रहे औद्योगिक क्षेत्र का जायजा लिया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह दौरा पूरी तरह सफल रहा।

सुबह करीब 11:30 बजे मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से वरुणा बेवरेजेज (पेप्सिको) बॉटलिंग प्लांट में बने हेलीपैड पर उतरे। सबसे पहले उन्होंने पेप्सिको प्लांट का निरीक्षण किया, इसके बाद सड़क मार्ग से पास ही स्थित एथेनॉल प्लांट पहुंचे। एथेनॉल प्लांट में कंपनी के सीएमडी अजय सिंह से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार ने साफ निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाए।

औद्योगिक इकाइयों की हर समस्या का त्वरित निपटारा करने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को चल रही परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और भविष्य की योजनाओं पर प्रस्तुतीकरण भी दिखाया। नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि औद्योगिक इकाइयों में आ रही किसी भी समस्या का त्वरित समाधान किया जाए, ताकि रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास में तेजी आए।

एथेनॉल प्लांट के सीएमडी ने सौंपा ज्ञापन, साल भर खरीद की मांग
एथेनॉल कंपनी के सीएमडी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताया कि केंद्र सरकार फिलहाल केवल छह महीने के लिए ही एथेनॉल खरीद रही है। बाकी छह महीने में उत्पादन ठप हो जाता है और प्लांट बंद होने की कगार पर पहुंच जाता है। उन्होंने साल भर एथेनॉल खरीद सुनिश्चित करने की मांग की, ताकि प्लांट निरंतर चले और कर्मचारियों की नौकरी सुरक्षित रहे।
मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने और समाधान कराने का भरोसा दिलाया।

स्थानीय युवा रोजगार से वंचित होने की शिकायत
स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के सामने जोरदार तरीके से मुद्दा उठाया कि नवानगर औद्योगिक क्षेत्र में लग रही कंपनियां बाहरी लोगों को नौकरी दे रही हैं और बक्सर के युवाओं को मौका नहीं मिल रहा। ग्रामीणों ने कहा, “नवानगर या बक्सर में जो भी उद्योग लग रहे हैं, उनमें स्थानीय लोगों को अधिकतम रोजगार दिया जाए।”

इस पर राजपुर विधायक संतोष निराला ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और बक्सर के युवाओं को प्राथमिकता के साथ रोजगार दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार उद्योगों से जुड़े सभी मसलों पर गंभीर है और ठोस कदम उठाए जाएंगे।

वन्यजीव बचाव केंद्र का भी निरीक्षण
औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने नवानगर में बने वन्यजीव बचाव केंद्र का दौरा किया और जंगली जानवरों के संरक्षण व देखरेख की व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
दौरे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। डीएम विद्यानंद सिंह और एसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। हेलीपैड व कार्यक्रम स्थल पर तीन लेयर सुरक्षा घेरा, सीसीटीवी और ड्रोन निगरानी के साथ जगह-जगह नाकाबंदी और चेकिंग की गई।

गंगा पुल का हवाई सर्वे कर पटना रवाना
नवानगर से दोपहर 12:15 बजे हेलिकॉप्टर से रवाना होकर मुख्यमंत्री बक्सर में गंगा नदी पर बन रहे पुल का हवाई सर्वेक्षण किया, इसके बाद पटना के लिए प्रस्थान कर गए।

नवानगर बनेगा बक्सर का सबसे बड़ा औद्योगिक हब
नवानगर औद्योगिक क्षेत्र को बक्सर का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल हब बनाने की दिशा में तेजी से काम चल रहा है। BIADA ने करीब 150 एकड़ जमीन आवंटित कर दी है। SEZ मुख्यालय पर 102 करोड़ रुपये खर्च होने हैं, जिससे बड़े निवेश के साथ लगभग 10 हजार प्रत्यक्ष रोजगार सृजन की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री के इस दौरे से नवानगर में औद्योगिक विकास को और रफ्तार मिलने की उम्मीद जगी है। बक्सरवासियों का मानना है कि यह दौरा जिले के समग्र विकास को नई दिशा देगा।

Comment here