द जनमित्र | शशि
बक्सर में लंबे समय से चली आ रही लो वोल्टेज और लोड शेडिंग की समस्या का समाधान अब जल्द ही होने वाला है। जिले के छह पावर सब-स्टेशनों पर उच्च क्षमता वाले नए ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं, जिससे न केवल घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी, बल्कि किसानों को भी सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध होगी। सांसद सुधाकर सिंह ने बताया कि बिजली विभाग के साथ निरंतर समन्वय के बाद यह कदम उठाया गया है, और अगले एक सप्ताह में सभी ट्रांसफॉर्मर चालू हो जाएंगे।
सोवा, ईटाढी, जयपुर, राजपुर और पांडेपट्टी में 5-5 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफॉर्मर लगाए जा रहे हैं, जबकि डुमराव में 3.15 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर स्थापित होगा। इसके अलावा, तिवाय और ढकाईच पावर सब-स्टेशनों पर भी 5-5 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की जरूरत बताई गई है, जिस पर विद्युत विभाग के साथ चर्चा चल रही है। तिवाय, राजपुर और निकृष पम्प क्षेत्र को अब कोचस पावर ग्रिड के बजाय रामगढ़ पावर ग्रिड से जोड़ा जाएगा, जिससे वोल्टेज की समस्या खत्म होगी। यह नया कनेक्शन अगले 15 दिनों में शुरू हो जाएगा।
सांसद सुधाकर सिंह का कहना है कि इन व्यवस्थाओं से बक्सर में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता और स्थिरता में उल्लेखनीय सुधार होगा। इससे न सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को बिना रुकावट बिजली मिलेगी, बल्कि किसानों को भी सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध होगी, जिससे खेती-किसानी और ग्रामीण जीवन में बेहतरी आएगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि नए ट्रांसफॉर्मर लगने के बाद वोल्टेज की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी, और बक्सर में बिजली की स्थिति स्थिर और बेहतर होगी। यह कदम आम जनता और किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा, जिससे जिले में बिजली आपूर्ति न केवल विश्वसनीय बनेगी, बल्कि खेती और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नया बल मिलेगा।
Comment here