द जनमित्र डेस्क
बक्सर पुलिस ने अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिले के टॉप-10 वांछित अपराधियों की सूची में शामिल 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश विजय पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बगेन गोला थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर चौरास्ता के पास की गई।
रविवार दोपहर डुमरांव अनुमंडल पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) पोलत्स कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पोखराहा गांव निवासी विजय पांडेय, पिता स्वर्गीय शिव पर्सन पांडेय के रूप में हुई है। विजय लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना, तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, विजय पांडेय पर हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी समेत कुल आठ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह जिले के सबसे खतरनाक अपराधियों में शुमार था।
एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरफ्तारी से बगेन गोला, ब्रह्मपुर और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय अपराधी गिरोह को करारा झटका लगा है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिसमें उसके नेटवर्क, सहयोगियों और अन्य अवैध गतिविधियों से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के आधार पर कई और अपराधियों तक पहुंच बन सकेगी।
पुलिस अधिकारियों ने इस कार्रवाई को जिले के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया है। उनका कहना है कि इससे लंबित मामलों का खुलासा होने के साथ-साथ आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत होगा। एसडीपीओ पोलत्स कुमार ने स्पष्ट किया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।


Comment here