आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में नगर थाना क्षेत्र के रेस्टोरेंट में हथियार लेकर पहुंचे युवक को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तार. पुलिस के वरीय अधिकारी कर रहे है पूछताछ.
बक्सर : जिले में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर इन दिनों पुलिस कप्तान सख्त दिखाई दे रहे है. जिसका सकरात्मक परिणाम भी दिखाई देने लगा है. 72 घण्टे के अंदर कई अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस कई बड़े आपराधिक घटनाओं का खुलासा भी किया है. इस कड़ी में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के नियत से हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ शहर के चरित्रवन में स्थित एक रेस्टुरेंट में पुलिस ने घेरा बन्दी कर एक कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
अपने अन्य साथियो के आने का कर रह था इंतजार
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाने के सरकारी नम्बर पर फोन कर किसी ने पुलिस को गुप्त सूचना दी की, हथियार के साथ एक युवक रेस्टुरेंट में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया. जिससे पुलिस के वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे है. पुलिस गिरफ्त में आया युवक अपनी पहचान औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिबर गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के पुत्र मनीष कुमार के रूप में बताया है.
क्या कहते है अधिकारी
मामले की जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया की पूरी जानकारी एकत्रित की जा रही है. उसके बाद मीडिया से साझा किया जाएगा. माना जा रहा है कि मंगलवार को प्रेस वार्ता के माध्यम से इस मामले का पुलिस खुलासा करेगी
गौरतलब है की जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए एसपी मनीष कुमार ने दर्जनों पुलिस कर्मीयो को इधर से उधर करने के साथ ही काम मे लापरवाही बरतने वाले नया भोजपुर ओपी के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है.
Comment here