द जनमित्र डेस्क
चौगाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब इमरजेंसी वार्ड के शौचालय के कमोड में एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला। बच्चे की मां उसे छोड़कर फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया।

सुबह नियमित सफाई के दौरान सफाईकर्मी इमरजेंसी वार्ड के शौचालय पहुंचे थे। तभी उन्हें शौचालय से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। अंदर झांकने पर कमोड में नवजात शिशु पड़ा हुआ दिखाई दिया। सफाईकर्मी ने फौरन अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे चिकित्सकों ने सावधानी से बच्चे को कमोड से बाहर निकाला और उसके शरीर पर लगा खून साफ कर प्राथमिक उपचार दिया।
चौगाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मितेंद्र कुमार ने बताया कि नवजात का वजन ढाई किलो से अधिक है और उसकी हालत स्थिर है। बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है तथा उसे चाइल्ड केयर टीम को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। घटना की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को भी दे दी गई है।
बच्चे के सुरक्षित मिलने की खबर जैसे ही अस्पताल परिसर में फैली, वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। अस्पतालकर्मी बच्चे को गोद में लेकर उसकी देखभाल कर रहे थे।
इस बीच, सूचना मिलते ही मुरार थाना प्रभारी नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दी है। बच्चे को शौचालय में छोड़ने वाली महिला की पहचान के लिए अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर समाज में नवजात शिशुओं की सुरक्षा और मातृत्व जिम्मेदारी के मुद्दे को उजागर किया है।


Comment here