द जनमित्र डेस्क
बिहार के बक्सर जिले के चौसा बाजार के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में बारातियों को लेकर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों की फुर्ती से तीनों सवारों को समय रहते बाहर निकाला गया, लेकिन एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

घटना चौसा बाजार के निकट पेट्रोल पंप के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही स्कॉर्पियो में चालक सहित तीन बाराती सवार थे, जो गाजीपुर जिले के शायर गांव से चौसा के जगत कुशवाहा के घर विवाह समारोह में जा रहे थे। हादसे के समय वाहन दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में फिसल गया और गहरे पानी भरे गड्ढे में धंस गया।
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की। ग्रामीणों ने पानी में कूदकर स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को खींचकर बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों की प्रारंभिक जांच में बराती राकेश कुमार (45 वर्ष) और चंद्रप्रकाश कुमार (20 वर्ष) को मामूली चोटें लगीं बताई गईं, जबकि उत्तर प्रदेश के करहिया निवासी चालक मिठाई कुमार (50 वर्ष) की हालत गंभीर पाई गई। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी चंदन उपाध्याय ने बताया, “स्कॉर्पियो तेज गति से आ रही थी। दूल्हे की गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में चालक का नियंत्रण खो गया और वाहन सीधे गड्ढे में जा गिरा। हम सबने मिलकर पानी में उतरकर उन्हें बचाया।” वहीं, एक अन्य बराती विवेक कुमार ने कहा, “हम शादी के लिए उत्साहित थे, लेकिन यह हादसा सबके होश उड़ा गया। सड़क पर गड्ढे बहुत खतरनाक हैं।”
मुफस्सिल थाना प्रभारी शंभू भगत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है। “मामले की जांच चल रही है और चालक की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।” फिलहाल, हादसे में कोई जानलेवा चोट नहीं लगी, लेकिन ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग तेज कर दी है।

Comment here