द जनमित्र डेस्क
नए साल के पहले दिन सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जश्न मनाकर लौट रहे लोगों की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हुए हादसों में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोपहर से देर रात तक मरीजों के पहुंचने का तांता लगा रहा। अस्पताल परिसर में घायलों और उनके परिजनों की भारी भीड़ देखी गई।

घायलों में अधिकांश लोग उत्तर प्रदेश से नए साल का जश्न मनाकर बक्सर लौट रहे थे। पुलिस और चिकित्सकों के अनुसार, तेज रफ्तार, लापरवाही और नशे की हालत में वाहन चलाने के कारण ये हादसे हुए। दुर्घटनाओं में बाइक सवार सबसे ज्यादा प्रभावित हुए, जबकि कुछ लोग अन्य वाहनों की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायलों की संख्या बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल 12 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। शेष घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है।
इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सौरभ राय ने बताया कि नए साल के जश्न के बाद दुर्घटना के मामले अचानक बढ़ गए। उन्होंने कहा, “दोपहर करीब दो बजे से रात दस बजे तक 20 से अधिक घायल अस्पताल पहुंचे। इनमें अधिकतर मामले सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े थे, जबकि कुछ मारपीट के भी थे।”
बता दें कि बक्सर जिला उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग यूपी के धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए जाते हैं। साथ ही, बिहार में शराबबंदी लागू होने के कारण नए साल जैसे अवसरों पर जश्न मनाने के लिए लोग पड़ोसी राज्य के इलाकों का रुख करते हैं, जिससे सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है और दुर्घटनाओं का खतरा भी।


Comment here