राजनीति

इंकलाबी नौजवान सभा की जिला कमिटी की बैठक संपन्न

Spread the love

द जनमित्र डेस्क

इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) की जिला कमिटी की बैठक आज डुमरांव में आयोजित की गई, जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत कुशवाहा सहित जिले भर से बड़ी संख्या में नौजवान साथियों ने हिस्सा लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉमरेड अजीत कुमार सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों में मोदी सरकार ने देश के नौजवानों पर भारी तबाही मचाई है, जिसकी दोहरी मार बिहार के युवा झेल रहे हैं। यहां ‘डबल इंजन’ के नाम पर ‘डबल बुलडोजर’ की सरकार चल रही है। नौजवानों के रोजगार के अवसर छीने जा रहे हैं और उन्हें कॉरपोरेट के लिए सस्ते मजदूर बनने पर मजबूर किया जा रहा है। आउटसोर्सिंग के जरिए सरकारी और निजी संस्थानों में भर्तियां हो रही हैं, जहां न्यूनतम मजदूरी से भी कम वेतन मिल रहा है और आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। आवाज उठाने वाले नौजवानों को जेल में डाल दिया जा रहा है। उमर खालिद और शरजील इमाम जैसे युवा आज भी बिना ट्रायल के छह साल से जेल में बंद हैं।

कॉमरेड अजीत ने आरोप लगाया कि आज देश में रोजगार सिर्फ भाजपा-आरएसएस के नफरती अभियान में बचा है। चुनाव प्रक्रिया पर कब्जे की कोशिशें जारी हैं ताकि कॉरपोरेट घरानों की सेवा सुनिश्चित हो सके। चार लेबर कोड लागू कर सरकार ने मजदूरों के लंबे संघर्ष से हासिल अधिकार छीन लिए हैं। मनरेगा को कमजोर कर ग्रामीण मजदूरों से रोजगार गारंटी छीनी गई है, जबकि मजदूर 600 रुपये मजदूरी की मांग कर रहे थे।

बिहार में नौजवानों के सामने रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा है, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही, बल्कि बुलडोजर चला रही है। उन्होंने आरवाईए को संगठित होकर सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।

भाकपा माले के जिला सचिव नवीन कुमार ने कहा कि देश पर हो रहे हमलों का मुकाबला नौजवान सबसे मजबूती से कर सकते हैं। इसलिए क्रांतिकारी संगठन आरवाईए को और मजबूत करने की जरूरत है।

आरवाईए बक्सर जिला संयोजक राजदेव सिंह ने याद दिलाया कि बिहार चुनाव में एनडीए ने नौजवानों को 1 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। सरकार बिना देरी के रोजगार बहाली की घोषणा करे, वरना नौजवान सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

बैठक में युवा नेता बाबूलाल राम, प्रभात कुमार राम, बीरन कुमार, रविरंजन सिंह, रिंकू कुरैशी, नरेन्द्र कुमार, अनिल राय, नासिर हसन, सावन कुमार, दीपू कुशवाहा सहित अन्य कई साथी मौजूद रहे।

Comment here