द जनमित्र डेस्क
बक्सर जिले के पुराना भोजपुर गांव के निवासी 70 वर्षीय वृद्ध किसान हरिद्वार यादव उर्फ हरिद्वार पहलवान की दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर नेऊरा रेलवे स्टेशन के समीप चलती ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक स्वर्गीय धर्मदेव यादव के पुत्र थे। इस हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

परिजनों के अनुसार, हरिद्वार यादव अपनी बहन के घर मधुपुर जाने के लिए ट्रेन से रवाना हुए थे। नेऊरा स्टेशन के पास अत्यधिक भीड़ के कारण वे असंतुलित होकर चलती ट्रेन से नीचे गिर पड़े। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे परिजनों को इस घटना की सूचना मिली।
परिवार ने बताया कि हरिद्वार यादव पेशे से किसान थे और गांव में अपने सरल व मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। बीते सितंबर में उनकी पत्नी रामझरिया देवी का निधन हो गया था, जिसके बाद से वे मानसिक रूप से काफी परेशान और गुमसुम रहने लगे थे। वे जीवन के कठिन दौर से गुजर रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन नेऊरा स्टेशन पहुंचे। रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पुराना भोजपुर गांव लाया गया। गुरुवार शाम गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
मृतक के परिवार में तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। सबसे बड़े पुत्र उपेंद्र यादव बिहार पुलिस में तैनात हैं, दूसरे पुत्र जितेंद्र यादव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सेवा दे रहे हैं, जबकि तीसरे पुत्र विजय शंकर यादव रेलवे विभाग में कार्यरत हैं। इस अचानक हुई घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।
घटना की खबर फैलते ही सरपंच प्रतिनिधि भरत चौधरी, भाजपा नेता रोहित सिंह, समाजसेवी अवधेश यादव सहित गांव के कई गणमान्य लोग मृतक के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। सभी ने इसे बेहद दुखद घटना बताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की।


Comment here