द जनमित्र डेस्क
बक्सर-सासाराम मुख्य मार्ग पर यादव मोड़ के निकट रविवार को एक भारी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में 10 से 20 टन पत्थर लदे थे। यह हादसा निर्माणाधीन ओवरब्रिज की जर्जर सर्विस रोड पर हुआ, जहां बड़े-बड़े गड्ढे, धंसी हुई सड़क और समतलीकरण के अभाव ने वाहन को संतुलन खोने पर मजबूर कर दिया।

गनीमत रही कि हादसे के समय पास ही लाइब्रेरी में पढ़ाईरत छात्र इसकी चपेट में नहीं आए, जिससे संभावित बड़ा जनहानि टल गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्विस रोड की खराब हालत के कारण ऐसे हादसे रोजमर्रा की बात बन चुके हैं।
यह घटना चौसा-गहमर रेलवे लाइन के ऊपर बन रहे ओवरब्रिज से जुड़ी अव्यवस्थाओं को एक बार फिर उजागर करती है। ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है और सर्विस रोड की बदहाल स्थिति से आम लोगों व वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों ने किसी तरह ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना ने निर्माण एजेंसी और प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर गंभीरता नहीं दिखा रहे। लोगों ने विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले और ठेकेदार व इंजीनियरों को कड़ी हिदायत दी जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी निर्माण कार्य या सड़क खोदने से पहले सर्विस रोड को पूरी तरह तैयार और सुरक्षित किया जाना चाहिए, ताकि भविष्य में किसी निर्दोष की जान जोखिम में न पड़े और यातायात सुचारू रूप से चल सके।


Comment here