द जनमित्र डेस्क
राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), बक्सर में पहली बार कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन होने जा रहा है। युवाओं-युवतियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह विशेष चयन प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 (मंगलवार) को सुबह 10 बजे से संस्थान परिसर में आयोजित की जाएगी।

यह कार्यक्रम युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में हो रहा है। कैंपस प्लेसमेंट में देश की दो प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियां भाग ले रही हैं— फुरुकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड (FME), बावल (रेवाड़ी, हरियाणा) और श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बेंगलुरु। ये कंपनियां योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर उन्हें स्थायी रोजगार प्रदान करेंगी।
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 14,045 रुपये (इन हैंड) वेतन मिलेगा। मैट्रिक या इंटर पास अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 19 से 26 वर्ष रखी गई है। वहीं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 14,747 रुपये (इन हैंड) मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी की नीति के अनुसार ओवरटाइम (OT) और ओटी बोनस का भी प्रावधान रहेगा।
गवर्नमेंट आईटीआई बक्सर के प्लेसमेंट प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि यह मैट्रिक, इंटर और आईटीआई उत्तीर्ण युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। अभ्यर्थी सीधे कंपनी प्रतिनिधियों से बातचीत कर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
राजकीय महिला आईटीआई बक्सर के प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों से अपील की है कि वे 20 जनवरी 2026 को सुबह 10 बजे संस्थान परिसर में आवश्यक दस्तावेजों—शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो—के साथ उपस्थित हों ताकि इस रोजगार मेले का पूरा लाभ उठा सकें।


Comment here