द जनमित्र | शशि
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर कल बक्सर पहुंचेंगे। वे किला मैदान में दोपहर 1 बजे एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं, जबकि जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
भाजपा जिला चुनाव कार्यालय में बुधवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में उनके आगमन को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। बैठक में जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय, चुनाव संचालन समिति के सदस्य और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी ने सहमति जताई कि शाह का यह दौरा एनडीए के पक्ष में चुनावी माहौल को निर्णायक मोड़ देगा।
चार सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों के लिए माहौल गर्म
जनसभा बक्सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा, राजपुर (सु) से जदयू प्रत्याशी संतोष निराला, डुमरांव से जदयू प्रत्याशी राहुल सिंह तथा ब्रह्मपुर से लोजपा प्रत्याशी हुलास पांडेय के समर्थन में होगी। एनडीए के घटक दलों में शाह के दौरे को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है। सभी दल सभा को भव्य बनाने के लिए जुटे हुए हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, शाह का हेलीकॉप्टर आईटीआई मैदान पर उतरेगा, जहां से वे सीधे किला मैदान पहुंचेंगे।
प्रशासन अलर्ट मोड में, सुरक्षा घेरा और ट्रैफिक प्लान तैयार
अमित शाह के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। एसपी और डीएम के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है। किला मैदान के चारों ओर मजबूत सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा, जबकि प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग की जाएगी। आईटीआई मैदान से किला मैदान तक के मार्गों की मरम्मत और बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। साथ ही, ट्रैफिक डायवर्जन और भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Comment here