अपराध

शराब तस्करी के फरार आरोपी को घर से दबोचा

Spread the love

द जनमित्र डेस्क

पुलिस ने शराब तस्करी के एक सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे आरोपी को शनिवार देर रात उसके घर से दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की। आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई से पुलिस ने न केवल 420 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब जब्त की, बल्कि अवैध कारोबार पर लगाम कसने का संकल्प भी दोहराया।

बताते चलें कि शनिवार सुबह करीब पांच बजे थाना करनामेपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इंग्लिशपुर महुआर निवासी शराब तस्कर बड़ी खेप को ठिकाने लगाने की फिराक में है। सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने संबंधित मार्ग पर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। इसी दौरान एक फोर-व्हीलर (बैलेनो) कार संदिग्ध व्यवहार करते हुए तेज रफ्तार से भागने लगी। पीछा करने पर कार चालक संतुलन खो बैठे और ब्रह्मपुर-नैनीजोर सड़क पर निमेज गांव के निकट गड्ढे में जा गिरी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कार को कब्जे में ले लिया, लेकिन तब तक कार सवार तस्कर फरार हो चुके थे। जांच में कार के अंदर छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई, जिसे थाने ले जाया गया। भागे हुए आरोपी की तलाश में थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में एसआई राहुल कुमार समेत विशेष टीम गठित की गई। देर रात छापेमारी में तस्कर मंतोष को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मंतोष कुमार यादव, पिता रामनाथ यादव, ग्राम इंग्लिशपुर, महुआर, थाना करनामेपुर, जिला भोजपुर बताया।

थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया, “विशेष अभियान में बैलेनो कार से 420 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब बरामद की गई। फरार तस्कर को उसके घर से दबोच लिया गया है। वह चक्की थाना के पुराने शराब तस्करी मामले में भी फरार चल रहा था। संबंधित मामलों में अग्रिम कार्रवाई पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया है।”

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए शराब तस्करी और अवैध कारोबार पर सख्त निगरानी बरती जा रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी गतिविधियों की सूचना दें ताकि समाज को नशे के जाल से बचाया जा सके।

Comment here