घटना

घर में छिपे कोबरा ने ली युवती की जान

Spread the love

द जनमित्र डेस्क

राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गांव में सर्पदंश से एक 22 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका अमृत प्रजापति की पत्नी गंगा कुमारी थीं, जिन्हें रविवार रात घर के कमरे में छिपे जहरीले कोबरा ने काट लिया था। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं।

पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, रविवार रात गंगा कुमारी घर के अंदर कुछ सामान लेने गईं। तभी कमरे में छिपे सांप ने अचानक हमला कर दिया। काटे जाने के बाद वे जोर से चीखीं और बाहर निकल आईं। परिजनों को घटना बताते ही पूरे परिवार में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत गंगा को निजी वाहन से बक्सर सदर अस्पताल की ओर रवाना किया, लेकिन रास्ते में ही उनका निधन हो गया।

परिजनों ने बताया कि सांप के काटने के कुछ ही मिनटों बाद गंगा का शरीर सुन्न पड़ने लगा और मुंह से खून भी बहने लगा। उनकी मौत घटना के लगभग एक घंटे के भीतर ही हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के बाद हेठुआ और आसपास के गांवों में सांपों की सक्रियता बढ़ गई है। पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में सर्पदंश की कई घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें कई जिंदगियां खो चुकी हैं।

घटना की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मृतका के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। शिक्षक व समाजसेवी मंतोष कुमार, वार्ड सदस्य समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से तत्काल सहायता की मांग की।

ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधते हुए कहा कि गांवों में सर्पदंश जागरूकता अभियान की सख्त जरूरत है। साथ ही, एंटी-स्नेक वेनम की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक परिवार को सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है।

Comment here