राजनीति

कांग्रेस-एनएसयूआई के दर्जनों युवा नेता जन सुराज पार्टी में शामिल

Spread the love

द जनमित्र | शशि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के साथ-साथ जन सुराज पार्टी के पहले स्थापना दिवस पर बक्सर जिले के कांग्रेस, एनएसयूआई और लोजपा के दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ता जन सुराज पार्टी में शामिल हुए। ये नेता कांग्रेस संगठन की गुटबाजी और उपेक्षा से परेशान थे और अब प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली पार्टी की स्पष्ट दृष्टि से आकर्षित होकर इसमें शामिल हुए हैं।

शामिल होने वाले नेताओं ने बताया कि वे पिछले कई महीनों से कांग्रेस की अस्पष्ट नीतियों और आंतरिक कलह से व्यथित थे। सप्ताह भर पहले ही इन युवा नेताओं ने सामूहिक रूप से कांग्रेस और अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था। वे जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर के विचारों और पांच संकल्पों से प्रभावित हैं, जो बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर तथा महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित हैं।

एक शामिल हुए नेता ने कहा, “कांग्रेस और अन्य दलों में जहां आंतरिक कलह और दिशाहीनता है, वहीं जन सुराज पार्टी में स्पष्ट दृष्टि, ठोस नीति और बिहार की अस्मिता के लिए संकल्पित नेतृत्व दिखाई देता है। जन सुराज हर वर्ग और समाज के हर चेहरे की बात करती है। यह केवल राजनीति नहीं, बल्कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन है। युवाओं, किसानों, महिलाओं, मजदूरों और वंचित वर्गों की आवाज को यहां बराबरी का सम्मान मिलता है। यही वजह है कि हमने जन सुराज का दामन थामा है।”

शामिल होने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में श्री दीपक राय (प्रदेश महासचिव, एनएसयूआई), श्री प्रभात कुमार (जिला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस), श्री छोटू पाठक (अध्यक्ष, राजपुर युवा कांग्रेस), श्री रिंकू गिरी (पूर्व जिला महासचिव, युवा कांग्रेस), श्री विक्की (युवा नेता), श्री सुनील कुमार (जिला सचिव), श्री मो. सिराजुद्दीन (समाजसेवी), श्री प्रिंस कुमार वर्मा (युवा नेता), श्री जय राम यादव (युवा नेता), श्री देवेंद्र पांडेय, श्री प्रिंस यादव (समाजसेवी), श्री धर्मेंद्र यादव (समाजसेवी), श्री अरविंद राय (समाजसेवी), श्री लाल बाबू राय, श्री राजीव रंजन (लोजपा नेता) आदि शामिल हैं।

ये सभी नेता बक्सर जन सुराज पार्टी कार्यालय में शाहाबाद प्रभारी श्री तथागत हर्ष वर्धन के नेतृत्व में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर शाहाबाद युवा प्रभारी श्री नरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ बजरंगी मिश्रा, जिला प्रभारी श्री विनय मिश्रा, जिला संरक्षक श्री योगेंद्र यादव, जिला अध्यक्ष श्री दिवाकर पाठक, जिला महामंत्री श्रीमती रेखा कुशवाहा, जिला अभियान समिति संयोजक श्री सुरेंद्र पासवान, जिला मुख्य प्रवक्ता श्री अजय मिश्रा, जिला किसान अध्यक्ष मो. फैयाज, जिला अति पिछड़ा संयोजक श्री रमेश गुप्ता, जिला सचिव रवि सिंह, विकास पाठक, बक्सर अनुमंडल अध्यक्ष श्री सुनील केसरी, अनुमंडल अभियान समिति संयोजक श्री शिवनंदन ठाकुर, अनुमंडल महिला अध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा, अनुमंडल युवा अध्यक्ष श्री अजीत सम्राट, डुमराव अनुमंडल महामंत्री श्री संभू यादव, श्री आनंद प्रकाश मिश्रा, श्री संतोष प्रजापति, श्री छोटू पांडेय सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।

Comment here