हम एक सार्थक संवाद का मंच बनने और बने रहने की कोशिश में है;अपनी रचनात्मकता में जीवन की समग्रता के साथ। जनता के जीवन को किसी भी तरह से प्रभावित करने वाली संस्कृतिकी हो या राजनीति या अर्थनीति,उसकी हलचलों पर पैनी नज़र होगी।सवाल होंगे,विमर्श होंगे,विश्लेषण और व्याख्याएं होंगी। दुनिया की धड़कनें होंगी।धड़कनों पर जनमित्र का हाथ।यानी जनमित्र का साथ।